Kamal Nath संन्यास वाले बयान से पलटे, बोले ना राजनीति छोड़ूंगा और ना MP से हिलूंगा | वनइंडिया हिंदी

2020-12-29 557

Discussions are taking place these days about the former Chief Minister of Madhya Pradesh and the President of the State Congress Committee, Kamal Nath returning to Delhi and retiring from active politics. Taking a break on the churches, Kamal Nath spoke on returning to Delhi and retiring. In the by-election of MP Assembly held in November, only 9 out of 27 seats came in the Congress account. Since then, BJP leaders are attacking Kamal Nath and advising him to return to Delhi politics.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के दिल्ली लौटने व सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के चर्चे इन दिनों हो रहे हैं. चर्चों पर विराम लगाते हुए कमलनाथ ने दिल्ली लौटने और संन्यास लेने पर अपनी बात रखी. नवंबर में हुए एमपी विधानसभा के उपचुनाव में 27 में से सिर्फ 9 सीटें ही कांग्रेस के खाते में आईं. इसके बाद से बीजेपी के नेता कमलनाथ पर हमलावार हैं और उन्हें वापस दिल्ली की राजनीति में लौटने तक की सलाह दे रहे हैं.

#KamalNath #MadhyaPradesh #Congress

Videos similaires